छत्तीसगढ़

CG: पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सहायक रहे ओपी गुप्ता को मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निजी सहायक रहे ओमप्रकाश गुप्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. ओपी गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रजनी दुबे ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही ओपी गुप्ता को कोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर मौजूद रहने को कहा है.

बता दें कि  ओपी गुप्ता ने चौथी बार जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली है. बता दें कि नाबालिग छात्रा के यौन शोषण मामले में जेल में थे.

CG: सांसद राहुल गांधी ने प्राकृतिक फाईबर से निर्मित उत्पादों की सराहना की, कृषि विभाग की प्रदर्शनी में दिखी शासन के मूल्य संवर्धन से रोजगार सृजन के कार्यों की झलक

2016 में गुप्ता आवास पर छोड़ गए थे पिता

राजनांदगांव के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उसके पिता पढ़ाई के लिए वर्ष 2016 में गुप्ता आवास पर छोड़ गए थे। यहां छात्रा पढ़ाई के साथ घरेलू काम किया करती थी। उस वक्त नाबालिग 8 वीं कक्षा की छात्रा थी। वर्ष 2016 से दिसंबर 2019 के बीच उसका कई बार शारीरिक शोषण किया गया गया। आरोपी गुप्ता ने नया रायपुर स्थित अपने सरकारी आवास में छात्रा से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था।

Related Articles

Back to top button