बिलासपुर

Accident: शादी समारोह से काम कर लौट रहे थे वापस, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 महिलाओं समेत 3 की मौत

बिलासपुर. शादी समारोह से वापस लौटते वक्त बाइक हादसे (Accident) का शिकार हो गई. इस हादसे में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उसलापुर ओवरब्रिज में हुआ है. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. सकरी पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

BMW कार शोरूम में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली 40 महंगी गाड़ियां, किसी के हताहत की सूचना नहीं

जानकारी के मुताबिक सकरी थाना क्षेत्र के चैतन्य वाटिका में शादी कार्यक्रम से केटरिंग काम करके मोहम्मद बशीर और दो महिला मजदूर देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उसलापुर ओवरब्रिज पर बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

Omicron का पहरा ! राजधानी के स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात, बाहर से आने वाले यात्रियों की पूछी जा रही ट्रैवल हिस्ट्री

इस हादसे में 50 वर्षीय बिलासपुर निवासी मोहम्मद बशीर खान, सिविल लाईन निवासी 35 वर्षीय महिला मजदूर संगीता बाई और तालापारा निवासी 57 वर्षीय कारी बाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची,. (Accident) तीनों घायलों को सिम्स में इलाज के ले जाया गया. जहां तीनों की मौत हो गई. आरोपी कार चालक अमन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button