Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
सूरजपुर

Surajpur लाइफ लाइन एक्सप्रेस, 122 मोतियाबिंद के मरीजों को मिली रोशनी

सुजपुर। (Surajpur) आज जीवन रेखा लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आंख के ऑपरेशन करा कर घर वापस जा रहे हैं मरीजों के बीच सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष केके. अग्रवा, बिश्रामपुर नपा अध्यक्ष आशीष यादव एवं जरही नपा अध्यक्ष बिजू दासन की उपस्थिति में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की अगुवाई में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई गई। लाइफ लाइन एक्सप्रेस में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर 122 लोग डिस्चार्ज हुए। (Surajpur) अतिथियों ने द्वारा मरीजों के बीच महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इसी कड़ी में उपाध्यक्ष के. के. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में गांधी व शास्त्री को याद करते हुए नमन किया और सभी मरीजों को डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करने की बात करते हुए इस नेक कार्य के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

(Surajpur) वही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में गांधी जी व शास्त्री को याद करते हुए कहा कि गांधी व शास्त्री जी की सोच थी सरकार की मदद उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने चाहिए जिसको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। अपने उद्बोधन में कहा कि मदद की हमारा लक्ष्य है जिले के कोने-कोने आये मरीजो की मदद कर जिला प्रशासन की टीम उनके घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं ।

हरी झंडी दिखा 122 मरीजों को किया रवाना

नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष जरही व पार्षद गण ने 122 मरीजों के रवानगी में बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पूर्व पार्षद संतोष सोनी जरही, विश्रामपुर पूर्व पार्षद व संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रबेश  सिसोदिया व आभार प्रदर्शन एसडीएम रवि सिंह ने किया।

सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करते स्वयंसेवक बच्चे

 समाजसेवा एक ऐसा कार्य है जिससे हमारे मन को शान्ति मिलती है जो सुख हमें दूसरों की सेवा या समाज सेवा करने में मिलता है वो सुख सारे सुखों से अलग होता है । क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी वर्णित है सेवा परमो धर्मः और अगर यह भावना सभी मानव के दिलों में व्याप्त हो जाय तो मानव जीवन को सार्थकता मिल जाएगी।

सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ कर रहे सामाजिक संस्था वी द पीपुल समर्थ चौरिटेबल ट्रस्ट के वॉलिंटियर्स के तौर पर लाइफ लाइन ट्रेन में दिन और रात मरीजों के सहयोग हेतु कार्य कर रहे हैं जिसमें एनएसएस, स्काउट, गाइड के साथी भी सहयोग दे रहे हैं। पंजीयन उपरांत मरीजों का चेकअप के लिए ले जाना और ब्लड शुगर की जांच कराने के बाद मरीजों को डाक्टर के पास ले जाने जैसे कार्य ट्रस्ट के सदस्य कर रहे है। रिजर्व पुरुष वार्ड में सहयोग हेतु खेल साय, संगीता सिंह, रिजल्ट वार्ड में अनीता भारती विद्या सिंह, सोनम महिला वार्ड में सहयोग के लिए पुष्पा पैकरा, अनासपति, लीलावती ओपीडी में जांच के लिए  डाली कुजूर, पूजा, चंदन, करुणा कुजूर, दिव्या, वैष्णव, भूपेंद्र, गायत्री राजवाड़े, ग्रीन रूम एवं एम्बुलेंस में सहयोग के लिए कलेश्वर राजवाड़े, बिन्नी चांदनी, ऑपरेशन से पूर्व वार्ड मंे सहयोग हेतु सरिता पैकरा, रिंकी यादव, चांदनी खुमरिया, ऑपरेशन के पश्चात मरीजों के फॉलोअप के लिए वर्षा मानिकपुरी, नागेंद्र, विक्की, ब्रिकेश, रात में वार्ड पर मरीजों के सहयोग हेतु भीम राजवाड,़े अशोक कुमार, वारिस अंसारी, मुकेश, जयप्रकाश, उपेंद्र कुमार राजवाड़े, वी एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मरीजों के सहयोग हेतु मनोज, रुपेश, नित्यानंद, सुखदेव, मनीष, मुकुल पाठक, यशवंती सिंह, मोहनी, यशोदा, आरती, कुमारी तुलसी वालेंटियर तैनात हैं इन सभी वालेंटियरों की निगरानी हेतु संदीप यादव, दीपक बागरी, दीपक गोस्वामी, संतोष साकेत लाइफ लाइन शिविर में उपस्थित है ।

इसी प्रकार पार्वती इंस्टीटय्ट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय मदनपुर सिलफिली जिला सूरजपुर के 30 बी एड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विश्रामपुर में जिला प्रशासन के सौजन्य लाइफ लाइन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य उत्थान के लिए सेवा देने का कार्य कर रहे हैं जीवनदायिनी कार्यक्रम लाइफ लाइन एक्सप्रेस में ये प्रशिक्षार्थी दो दिन तक सेवा प्रदान करेंगे ।  इन भावी शिक्षकों का समाज से जुड़ाव और सेवा भाव को प्रदर्शित करता हैं। इस कार्यक्रम में उनकी प्राचार्य डॉ संध्या चंद्राकर, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती प्रीति सोनी एवं संतोष कुमार रानाडे़ का सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करने सहयोग व मार्गदर्शन में सराहनीय योगदान रहा।

 लाइफ लाइन शिविर बिश्रामपुर में खिदमत फाउंडेशन  ने सहयोग का बढ़ाया हाथ, कराया रात्रि भोज

भारत के पिछड़े इलाकों में लोगों को अस्पतालों से जुड़ी सेवा देने के लिए एक ट्रेन को ही अस्पताल का रूप दे दिया गया है। इस ट्रेन को लाइफ लाइन एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। पटरी पर चलता फिरता यह अस्पताल देश के लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।

बिश्रामपुर में चल रहे लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में आज खिदमत फाउंडेशन जयनगर के द्वारा मरीजों के परिजनों को रात्रि भोजन कराकर सहयोग प्रदान किया।  जिला प्रशासन ने सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह, खाद्य अधिकारी विजय किरण एवं अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान खिदमत फाउंडेशन जयनगर की ओर से मो. आजाद ईराकी, रिन्कू, सोनी खान, ईरशद आलम, सोहेल अकरम, ईमरोज, जफर, ईकबाल, शैफुल्ला, मो. शमीम, जियाउद्दीन तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button