Dhamtari: बच्चों के सामने पिता की डैम में डूबकर मौत, मेचका पुलिस जाँच में जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के मेचका थाना इलाके के बोइरगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना से सामने आई है। यहां पर दो मासूम बच्चों के सामने पिता की पानी में डूबकर मौत हो गयी।
(Dhamtari बताया गया कि बीते गुरुवार दोपहर में बोइरगांव निवासी आशाराम शोरी उम्र 37 वर्ष अपने दो छोटे बच्चों को लेकर नाव से डैम नहाने गया था। जिसके बाद नाव में रखे तेल को लगाने झुक गया और डैम में गिर गया। मृतक को तैरना नहीं आता था।
(Dhamtari दोनों मौसम बच्चों के सामने पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद दोनों बच्चे जैसे -तैसे घर पहुँचकर ग्रामीणों और परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक आशाराम का तलाश चालू कर दिया। शव आज सुबह सोंढूर डैम में तैरता हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाला और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।