छत्तीसगढ़

Rain Storm: बारिश से उफान पर नदी नाले, ना कोई रोकने वाला और ना ही टोकने वाला, मंनोरजन के लिए जान जोखिम में डालकर बच्चे कर रहे पार,Video

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Rain Storm) क्षेत्र में पिछले 72 घंटों से लगातार बारिश जारी है. नदी नाले उफान पर है। पहाड़ी इलाका होने के कारण नदियों का प्रवाह काफी तेज रहता है. इसके बावजूद जान बूझ कर लोग जान जोखिम में डालकर परहेज नहीं कर रहे हैं। बस्तीबगरा क्षेत्र से निकलने वाली बम्हनी नदी में लक्ष्मण घाट के पास 12 बच्चे उफनती नदी और तेज बहाव के बावजूद नदी के बीचों-बीच से गुजरते दिख रहे हैं।  

Ambikapur: आखिर क्यों JCCJ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जानिए

बच्चे केवल अपने मनोरंजन के लिये ऐसा कर रहे है। (Rain Storm) अब नदी के उफान पर होने के बावजूद बच्चे जान जोखिम में डालकर खिलवाड़ कर रहे हैं। (Rain Storm) बच्चों के अभिभावकों का भी कहीं आसपास पता नहीं है और बच्चों को ऐसा करते हुये रोकने टोकने वाला भी कोई मौजूद नहीं है। ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button