रायपुर
Raipur: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, पेगासस मामले पर कहा- हमारी पार्टी ने जांच की मांग की, केंद्र सरकार की भूमिका संदेह के दायरे में

रायपुर। (Raipur) पीएल पुनिया आज रायपुर पहुंचे हैं। जहां कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए निगम मंडल की सूची को लेकर कहा कि लगभग सभी सूची जारी हो गई, बाकी भी आ जाएगी। पेगासस मामले पर कहा कि हमारी पार्टी ने जांच की मांग की है।
Heavy Rain Storm: नदियों में उफान, बैराज से छोड़ा गया पानी, अरपा नदी के जल स्तर में वृद्धि
(Raipur) केंद्र सरकार की भूमिका संदेह के दायरे में हैं। जासूसी किसने करवाई, क्यों करवाई गई, जो आरोप लगे हैं। (Raipur) उस पर निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। खाद-बीज की किल्लत पर भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि भाजपा को अपना 15 साल का शासन देखना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार में किसान खुश हैं।