रायपुर
महादेव घाट पर तैरता हुआ मिला युवक का शव, डूबने से हुई थी मौत

रायपुर. राजधानी रायपुर के महादेव घाट में युवक का शव तैरता हुआ मिला है.अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक आज सुबह महादेव घाट पुल के पास एक शव मिला है । मामला रविवार का है जब पांच दोस्त चांगोरा भाटा से महादेव घाट मैं नहाने गए थे और उसी दौरान एक दोस्त डूब गया था । इसके बाद देर रात गोताखोरों ने शव की तलाश की, लेकिन शव नहीं मिलने पर तलाश बंद कर दी थी । आज सुबह फिर तलाश की जाने वाली थी लेकिन उसके पहले ही शव मिल गया । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।