State Congress President’s tour program: 14 को मोहन मरकाम रायपुर और बिलासपुर में महंगाई के विरोध में चलाएंगे सायकल.. एक क्लिक पढ़िए पूरी खबर
रायपुर। (State Congress President’s tour program) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 14 जुलाई बुधवार को सुबह 10 बजे शहर जिला कांग्र्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे विधानसभा महालेखाकार चौक में रायपुर ग्रामीण जिला कांग्र्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
(State Congress President’s tour program) दोपहर 1.30 बजे बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे बिलासपुर पहुंचकर जिला, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा में शामिल होंगे। शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ सदन में कांग्रेसजनो से चर्चा करेंगे। रात 7 बजे स्व. रामधार कश्यप के निवास पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट एवं श्रद्धांजलि। रात 7.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने आज पूरे प्रदेश भर में दो घंटे प्रदर्शन किया था। राजधानी रायपुर में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया गया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा थी कि देश में महंगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है जिससे देश के कोने-कोने में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने मोदी सरकार के बढ़ती महंगाई पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार में दौरान पच्चीस-पचास पैसे की बढ़ोतरी पर भाजपा के नेता गैस सिलेंडर को कंधे में उठाकर नौटंकी करते थे।