Mungeli: खबर छत्तीसी का असर, मुंगेली-बिलासपुर मार्ग में चलने वाले बसों में चलाया गया चेंकिग अभियान, संचालकों के खिलाफ कार्यवाही

गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) बस संचालकों के द्वारा यात्री बस किराये में मनमानी की खबर को खबर छत्तीसी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर अब जिले में देखने को मिल रहा है।
(Mungeli) यात्रियों से मनमानी करते हुए अत्यधिक किराया वसूली करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद हरकत में आये परिवहन विभाग के द्वारा आज उड़नदस्ता की टीम बिलासपुर के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए बिलासपुर-मुंगेली मार्ग में चलने वाले बसों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
(Mungeli) जिसमें यात्रियों द्वारा परिवहन विभाग के तय किराया से अधिक किराए वसूली करने की शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस मार्ग में चलने वाले 13 बसों का जांच किया गया। जिसमें कई बसों में यात्रियों से मनमाना किराया सहित क्षमता से अधिक सवारी भरने तथा किराया सूची चस्पा नही करने का दोषी पाया गया।
जिस पर उड़नदस्ते टीम के द्वारा उक्त बसों का पंचनामा बनाया गया। साथ ही दो बसों को जप्त कर क्रमशः तखतपुर एवँ सकरी थाने के सुपुर्द किया गया। जिस तरह से खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आये परिवहन विभाग ने कार्यवाही करने उड़नदस्ते की टीम को निर्देशित किया।
इस दौरान विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यवाही की जानकारी होने पर संचालकों के बीच हड़कंप मच गया और आनन फानन में कई बस संचालकों द्वारा यात्रियों से लिये गए अतिरिक्त किराया भी लौटाया
कुल मिलाकर किये गए कार्यवाही के दौरान 13 बसों के संचालकों को परिवहन विभाग के कार्यालय बुलाया गया है तथा उनसे यात्रियों से अत्यधिक किराया वसूली सहित यात्रियों को प्रदान किये जाने वाले अन्य विषयों पर जवाबतलब किया जाएगा। संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान दो बोरवेल्स गाड़ियों पर भी कार्यवाही करते हुए उनसे टैक्स की राशि 13 हजार रुपये वसूली किया गया,तथा उन्हें समय पर टैक्स,फिटनेश एवँ इन्श्योरेंस कराए जाने की समझाईश दी गयी
जिले के परिवहन विभाग के अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप ने बताया कि हमारे द्वारा जिले में भी एक अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत जिले के बस संचालकों को परिवहन विभाग द्वारा तय किये गए किराए मुताबिक किराया लिए जाएं एवं सभी बसों में विशेष तौर पर किराया सूची चस्पा करने एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए क्षमता से अधिक यात्री ना बिठाने की समझाइश दी जाएगी एवं इन नियमो का जो भी बस संचालक उलंघन करते पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा