छत्तीसगढ़बिलासपुर

Indian Railway: यात्रियों को मिलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा, 17 जून से शिर्डी से हावड़ा स्पेशल चलाने का ऐलान

बिलासपुर। (Indian Railway) 17 जून से रेलवे शिर्डी से हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान रेलवे ने किया है। 2 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को ये ट्रेन रवाना होगी। जबकि शिर्डीं से हर शनिवार को ये ट्रेन रवाना होगी।

02594 हावड़ा साईंनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन (Howrah Sainagar Shirdi Special Train) हावड़ा से 17 और 24 जून को 14.35 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 19.10 बजे साईंनगर शिरडी पहुंचेगी। वहीं 02593 साईंनगर शिरडी हावड़ा स्पेशल ट्रेन 19 और 26 जून को 14.10 बजे रवाना होगी, जो 19.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

पांच सामान्य, आठ स्लीपर, दो एसी थ्री व एक एसी टू कोच के साथ चलने वाली यह ट्रेन हावड़ा से 14:15 बजे छूटकर 16:08 बजे खड़गपुर, 18:05 बजे टाटानगर, 19:00 बजे चक्रधरपुर, 20:30 बजे राउरकेला, 22:13 बजे झारसुगुड़ा और 01:15 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

15 मिनट ठहरने के बाद ट्रेन 01:15 बजे छूटकर 03:00 बजे रायपुर, 04:00 बजे दुर्ग, 05:56 बजे गोंदिया, 08:00 बजे नागपुर पहुंचकर अकोला, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव स्टेशन रुकते हुए 19:10 बजे सांईनगर शिर्डी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। शिर्डी से 14:10 बजे ट्रेन छूटेगी और 07:55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। हावड़ा पहुंचने का समय 19:30 बजे निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button