Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
कोरिया

Baikunthpur: इस वजह से फिर से पीएम को अड़े महमूद आलम के परिजन, जिला प्रशासन ने 3 डॉक्टरों की टीम की गठित……


बैकुंठपुर। (Baikunthpur) जिला सत्र न्यायाधीश (District Sessions Judge) के सरकारी आवास पर चपरासी महमूद आलम की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब परिजनों ने मृतक का फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की है. क्यों कि जिस डॉक्टर ने महमूद का पीएम किया था। वो जज के घर से बाहर जाते देखा गया. इसके बाद पीएम रिपोर्ट पर आशंका जताई जा रही है. (Baikunthpur) इधर जिला प्रशासन ने तीन चिकित्सकों का दल गठित कर दिया है. जो कि मृतक का फिर से पीएम करेंगा।

गौरतलब है कि (Baikunthpur) जज के सरकारी आवास में उनके पालतू कुत्ते की देखभाल में लगे चपरासी महमूद आलम की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. जिसे जज के आवास पर तैनात अन्य स्टॉफ के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जिस बीमार कुत्ते का देखभाल मृतक कर रहा था. उसकी भी उसी दिन मौत हो गई.

Video: मजदूरी करने जांजगीर जिले से जम्मू-कश्मीर गए मजदूरों ने शासन और प्रशासन से लगाई गुहार…..वीडियो वायरल

परिजनों ने लगाया था शोषण का आरोप

मृतक महमूद आलम के बड़े भाई ने हाईकोर्ट के जज को चिट्‌ठी लिखकर मृतक के शोषण का आरोप लगाया था. उसने बयान में कहा था कि उसके भाई को जबरन बीमार कुत्ते के देखभाल के लिए एक कमरे में रखा गया. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. मृतक के भाई ने इस मामले में जांच की अपील की थी.

दुबारा पीएम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम नियुक्त

मृतक का पीएम करने वाले चिकित्सक को जब जज के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. तो परिजनो ने पीएम रिपोर्ट पर शंका जाहिर करते हुए फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग करने लगे.

स्थिति को तनावपूर्ण मानते हुए ज़िला प्रशासन ने तीन डॉक्टरों की टीम जिनमें डॉ चिकनजूरी,डॉ बसेसिया और डॉ अजय को पीएम के लिए निर्देशित किया है. विवाद की वजह से पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिससे जानकारी मिले हैं कि महमूद आलम की मौत कैसे हुई.

Related Articles

Back to top button