Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
विशेष

RTI में बड़ा खुलासा, देश में 11 अप्रैल तक कोविड-19 वैक्सीन की 45 लाख से अधिक डोज की बर्बादी, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आंकड़े चिंताजनक

नई दिल्ली। (RTI) हाल ही में पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन के तीसरे चरण यानी की 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है. इधर वैक्सीन को लेकर सामने आई नई जानकारी ने चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन को लेकर दायर हुई एक RTI में जवाब मिला है कि देश में 11 अप्रैल तक 45 लाख कोविड-19 वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है. राज्यों के उपयोग में आए 10.34 करोड़ वैक्सीन डोज में से 44.78 लाख डोज बर्बाद हो गए हैं.

वैक्सीन बर्बादी के मामले में 5 राज्य सबसे आगे हैं. जिनमें राजस्थान अव्वल नंबर पर है. वहां 6,10,551 वैक्सीन को बर्बाद कर दिया गया. दूसरे नंबर पर कोरोना की सबसे अधिक मार झेल रहे महाराष्ट्र में 3 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज को बर्बाद कर दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़  में 1.45 लाख से अधिक डोज खराब हो गई.

तमिलनाडु में वैक्सीन वेस्टेज ज्यादा है. यहां 11 अप्रैल तक 12.10% खराब हो चुकी है. दूसरे नंबर पर 9.74% के साथ हरियाणा है. इसके बाद पंजाब में 8.12, मणिपुर में 7.80, तेलंगाना में 7.55 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है.

देश के कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां वैक्सीन वेस्टेज नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और लक्षद्वीप पर वैक्सीन बर्बादी नहीं हुई है. देश में बीती 16 जनवरी से वैक्सीन कार्यक्रम शुरू हो गया था. देश में फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

राज्यों में वैक्सीन वेस्टेज को आंकड़ों में समझें

आंध्र प्रदेश: 1,17,733

असम: 1,23, 818

बिहार: 3,37,769

छत्तीसगढ़: 1.45 लाख

दिल्ली: 1.35 लाख

गुजरात: 3.56 लाख

हरियाणा: 2,46,462

जम्मू-कश्मीर: 90,619

झारखंड: 63,235

कर्नाटक: 2,14,842

लद्दाख: 3,957

मध्य प्रदेश: 81,535

महाराष्ट्र: 3,56725

मणिपुर: 11,184

मेघालय: 7,673

नागालैंड: 3,844

ओडिशा: 1,41,811

पुडुचेरी: 3,115

पंजाब: 1,56,423

राजस्थान:6,10,551

सिक्किम: 4,314

तमिलनाडु : 5,04,724

तेलंगाना: 1,68,302

त्रिपुरा: 43,292

उत्तर प्रदेश: 4,99,115

उत्तराखंड: 51,956

Related Articles

Back to top button