धमतरी
BIG BREAKING: यहां फूटा कोरोना बम, एक साथ 55 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

संदेश गुप्ता@धमतरी। (BIG BREAKING) जिले के कुरुद क्षेत्र के ग्राम करगा में कोरोना का विस्फोट हुआ है.जिससे गांव सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.गांव में करीब 55 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि सीएमएचओ डॉ तुर्रे ने किया है.वही कोरोना को देखते हुए गांव को
(BIG BREAKING) कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है. (BIG BREAKING) इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के अन्य लोगो की जांच कर रहे है.और बाहरी लोगों का गांव में आना प्रतिबंध किया है