Corona: फिर मंडराया कोरोना का खतरा,चला कार्रवाई का दौर, कई इमारतें और रेस्त्रां सील

मुंबई। (Corona) महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना बेकाबू हो चुका है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार की वजह से यवतमाल, अमरावती में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. अब बढ़ते कोरोना के बीच महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी भी सख्त हो गई है.
(Corona) मुंबई में कार्रवाई का दौर चल रहा है. कहीं इमारतें सील की गई हैं तो कहीं रेस्त्रां में छापा मारा जा रहा है. ताजा मामला शनिवार का है. बीएमसी ने बांद्रा के तीन रेस्त्रां और एक क्लब में छापा मारा और कई लोगों को बिना मास्क के पाया. (Corona) बांद्रा के वेस्ट वार्ड में आइरिश हाउस पाली हिल पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इसके अलावा खार स्थिति यू टर्न स्पोर्ट्स बार पर 20 हजार और क्वार्टर पिलर बार एवं रेस्त्रां पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. बीएमसी ने जब बांद्रा वेस्ट बार में रेड मारी तो यहां 100 से ज्यादा लोग बिना मास्क के पाए गए. बीएमसी ने सभी के खिलाफ एक्शन लिया है और पचास हजार का जुर्माना लगाया है.