Mungeli नाबालिग लडक़ी की बारात आने से पहले शादी रुकवाने पहुंची टीम….बीच रास्ते से लौटी बारात
गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत होने वाली शादी को पुलिस ने रुकवा दिया है। इस दौरान बारात आने से पहले शादी को रुकवा दिया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने शादी कराए जाने की सूचना प्रशासन को दी। (Mungeli) सूचना पर चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शादी रुकवाकर परिजनों को चेतावनी दी।
(Mungeli) जानकारी के मुताबिक शादी के मंडप में बारात आने से पहले महिला एवं बाल विकास एवं पुलिस टीम दुल्हन के घर पहुँच गई। दरअसल टीम को सूचना मिली थी कि यहाँ नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है। जिसका लगभग उम्र 17 वर्ष 8 माह है। जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेली के अधिकारी अंजू शुक्ला ने चाइल्ड लाइन के सदस्यों व स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर पहुँचकर परिजनों को समझा बुझाकर नाबालिग लड़की की विवाह स्थगित कराया गया।
जिसके बाद परिजनों ने शपथ पत्र देकर कहा है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही लड़की का विवाह रस्म पूरा किया जाएगा।