देश - विदेश
Glacier Burst: फटा ग्लेशियर बहे कई मजदूर, 3 का शव बरामद, महाप्रलय से कांपा उत्तराखंड

चमोली। (Glacier Burst) उत्तराखंड के चमोली जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हुआ है.
(Glacier Burst) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे करीब 40 से 50 मजूदरों को ढूंढने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी के 100 से ज्यादा जवान राहत-बचाव के लिए पहुंच गए हैं. निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आईटीबीपी के जवान बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस त्रासदी में 150 से अधिक लोग लापता है. जबकि 3 लोगों का शव अब मिल चुका है.