राजनांदगांव

Rajnandgaon: अब शीघ्र परिचालन की मांग….बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने बिलासपुर जोन के नाम सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) लोकल ट्रेन के बंद होने से दैनिक यात्रियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर लोकल ट्रेन के शीघ्र परिचालन की मांग की है।

(Rajnandgaon) शहर के पार्षदों सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आज राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां रेल प्रबंधक बिलासपुर जोन के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरोना कॉल को लगभग 10 माह हो चुके हैं। (Rajnandgaon) कोरोना के मामले अब कम हो गए हैं। ऐसे में लोकल ट्रेनों का संचालन नहीं होने से रोजी-रोटी की तलाश में प्रतिदिन आवागमन करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं डोंगरगढ़ से रायपुर तक काम में जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों को लोकल ट्रेन बंद होने की वजह से अधिक रुपए खर्च कर निजी वाहन या बस अथवा टैक्सी से आना-जाना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने कहा है कि जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए।

वही यात्रियों ने भी कहा कि लोकल ट्रेन के बंद होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। ज्ञापन सौंपा जाने के मामले को लेकर स्टेशन मास्टर आरके बर्मन ने कहां की बड़ी संख्या में आए लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है, जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button