Chhattisgarh

Video: युवाओं में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़, देखिए

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Video) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में हाता ग्राउण्ड के सामने लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय का अवलोकन करने के साथ ही यहां संचालित गतिविधियों का भी अवलोकन किया। इस तीन मंजिला भवन में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखने के साथ ही इसका लाभ उठा रहे लोगों से बातचीत भी की।

ग्रंथालय में लाला जगदलपुरी से जुड़ी वस्तुओं को बताया अनमोल धरोहर

(Video)ग्रंथालय में लाला जगदलपुरी की कृतियों के साथ ही दैनिक उपयोग में उपयोग की जाने वाली सामग्री को भी संग्रहित किया गया है।  मुख्यमंत्री ने इन वस्तुओं को अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने इस अवसर पर लाला जगदलपुरी के परिजनों से भी भेंट की।

Corona Vaccination: प्रदेश में अब तक 40 हजार से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन, जानिए पूरे जिलों का हाल

दिखी मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़

अपनी शानदार ऊर्जा से युवाओं को भी भौंचक्का करने वाले मुख्यमंत्री बास्तानार में अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से होकर सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्रंथालय पहुंचे। यहां षिला पट्टिका का अनावरण करने के साथ ही लाला जगदलपुरी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके बाद वे जब यहां संचालित गतिविधियों को देखने के लिए भवन का भ्रमण करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे, तब ऐसे ऊर्जावान व्यक्ति के साथ सेल्फी लेने से युवा अपने आप को नहीं रोक सके और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। इसके बाद इन युवाओं में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखाई दी।

बच्चों ने अंग्रेजी में बताई ज्यामितीय संरचना, सौरमंडल, भारत की राजनैतिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियां

यहां छोटे-छोटे बच्चों ने अंग्रेजी में ज्यामितिय संरचनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही सौर मंडल के माॅडल के माध्यम से ग्रहों की स्थिति के साथ-साथ भारत के थ्री डी नक्शे में विभिन्न प्रदेशों की राजनैतिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया।

Chhattisgarh: धान खरीदी में आई तेजी, रोजाना डेढ़ लाख मीट्रिक टन से भी अधिक खरीदी, अब तक 20.8 लाख किसान बेच चुके हैं धान

बच्चों के सामने खेला लूडो

यहां बच्चों के अध्ययन के साथ साथ मनोरंजन के लिए भी भरपूर व्यवस्था की गई है। यहां बच्चों के मानसिक विकास के लिए अबेकस जैसी खेल गतिविधयां संचालित की जा रही है, वहीं मनोरंजन के लिए विषाल लूडो चार्ट भी बनाया गया है, जिसमें बच्चे गोटियों को आगे बढ़ाने के बजाए खुद आगे बढ़ते हैं। इस लूडो चार्ट को देखकर मुख्यमंत्री बघेल ने भी सांसद दीपक बैज के साथ लूडो खेलने की इच्छा जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button