Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
गरियाबंद

Gariyaband पुलिस की अनोखी पहल, नवनिहाल प्रतिभा प्रतियोगिता का हलचल, पुलिस परिवार के बच्चों को आगे बढ़ाने की पहल

गरियाबंद। (Gariyaband) पूरे प्रदेश में केवल गरियाबंद जिले में जिला पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली जंहा ” नवनिहाल प्रतिभा प्रतियोगिता ” का किया गया आयोजन । पुलिस परिवारों में उनके बच्चो के साथ समय बिताते हुए स्वस्थ मनोरंजन व बौद्धिक स्तर ऊँचा उठाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की पहल पर यह आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ 21 दिसम्बर 2020 को प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस ग्राउण्ड , पुलिस लाईन गरियाबंद में किया गया था।

Crime: बहन के साथ युवक के प्रेम संबंध का था शक, बीच बाजार में चाकू मारकर की हत्या, कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवार के बच्चों के मध्य मानसिक कुशलता , व्यावहारिक ज्ञान , प्रतियोगी भावना जागृत करना था । इसकी जरूरत इस कारण भी महसुस की गयी की महीनों से लॉक के कारण बच्चों के अंदर कुंठा और उदासीनता न हो वही इसी दौरान स्कूल भी बंद थे जिसके कारण बच्चे अपने घरों में कैद होकर रह गए थे । लगभग एक माह के इस आयोजन का समापन 17 जनवरी को पुलिस हाउसिंग सोसायटी कालोनी में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर किया गया । पुलिस नवनिहाल कार्यक्रम में 70 बच्चो ने भाग लिया साथ ही 100 से अधिक पुलिस परिवार के अधिकारी, कर्मचारी भी इसका हिस्सा बने ।(Gariyaband)  समापन समारोह के दौरान बच्चो ने मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

(Gariyaband) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कार वितरण किया । प्रतिभागी बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक पटेल इस कार्यक्रम के सम्बंध में बताया कि हमारे पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को अपने ड्यूटी का अधिकतम समय अपने परिवार से दूर रहकर संपादित करना होता है । जिससे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं जिस कारण बच्चों में किसी भी प्रकार के अवगुणों के समावेश होने की संभावना बनी रहती है । इसलिए जिन पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के पास सुबह या शाम को समय रहता है तो उनके द्वारा हमारे पुलिस परिवार के बच्चों को एक घंटा समय देकर पुलिस परिवार के बच्चों में मानसिक कुशलता ,व्यावहारिक कुशलता एवं प्रतियोगी भावना को आगे लाने में मदद करने के उद्देश्य से ही यह योजना बनाई है । ऐसे कार्यक्रम होने से पुलिस परिवार के बच्चों में निश्चित ही अच्छे गुण ,आचरण , प्रतियोगी भावनाओं का विकास होगा तथा प्रतिभागी बच्चे अच्छे जगहों में चयनित होंगे । साथ ही हमारे अधिकारी, कर्मचारी भी अपने बच्चों की प्रतियोगी कुशलता के संबंध में तनाव से मुक्त रह सकेंगे । इस अवसर पर पुलिस परिवार सहित सुखनंदन राठौर , अति पुलिस अधीक्षक , टी 0 आर 0 कंवर , उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्या 0 ) , उमेश राय , रक्षित निरीक्षक गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो , थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ,निरीक्षक राजेश जगत , प्रभारी नक्सल ,उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button