Ambikapur: गुमशुदा महिला का मिला शव, तो इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने ये आशंका की जाहिर
शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) गुमशुदा महिला का शव मिलाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतिका 11 जनवरी से लापता थी। जानकारी के मुताबिक ग्राम अंधला के माझापारा की रहने वाली नैहारो सोमवार की दोपहर से लापता थी। (Ambikapur) जिसके बाद नैहारो के पति राम ने लखनपुर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था।
(Ambikapur) इधर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। वही मवेशी चराकर आ रहे ग्रामीण शिवबचन ने महिला के शव को देखा। जिसकी सूचना इसकी सूचना ग्राम सरपंच को दी गई। ग्राम सरपंच ने शव मिलने की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने कहा कि महिला का शव 2 दिन पुराना है। महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे। महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। लखनपुर पुलिस शव पंचनामा कर शव को पीएम के बाद परिजनों का सौंप दी। इसके बाद मामले की जांच में जुटी है।