गरियाबंद

Gariyaband: एसपी के स्पेशल टीम को मिली कामयाबी, धान का अवैध परिवहन करते पिकअप पकड़ा, 56 बोरी धान के साथ पिकअप जब्त

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के युवा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल की रणनीति और उनके द्वारा लगाए गए स्पेशल टीम की सक्रियता इन दिनों धान तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने झिरिपानी से लगे ओड़िसा सीमा में दबिश देकर 56 बोरी धान के साथ एक पिकअप को अवैध परिवहन करते पकड़ा है। (Gariyaband) टीम से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी मालिक निरंजन यादव(40) अपने वाहन में ओड़िसा के कदलीमुड़ा से धान भरकर ला रहा था,इसी दौरान सूचना के आधार पर धान के साथ पिकअप को जब्त किया गया है।

Economy: 2030 तक भारत बनेगा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ 5 वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी, CEBR की रिपोर्ट

आरक्षक पर पैसे छीनने का लगाया था आरोप

(Gariyaband) यहां बताना लाज़मी होगा कि पूर्व में संबंधित व्यक्ति निरंजन यादव द्वारा केंदुबन्द सीमा पर तैनात आरक्षक राजकुमार सिदार पर 9 हज़ार रुपये छीनने का आरोप लगाया था, निरंजन ने उस दौरान एसडीएम को दिए गए अपने शिकायत में जिक्र किया था कि वह अपने खलिहान से धान भरकर ले जा रहा था,इसी दौरान आरक्षक ने पिकअप रोककर ड्राइवर से 9 हज़ार रुपये छीन लिए। बकायदा उस दौरान निरंजन ने एसडीएम को आवेदन कर मामले की शिकायत किया था। वही अब निरंजन की गाड़ी पकड़वाने के बाद उसी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button