Uncategorized
Paddy trafficking: नहीं थम रहा धान का अवैध व्यापार, अब यहां संयुक्त दल ने की कार्रवाई, कोचियों में मचा हड़ंकप

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Paddy trafficking) प्रदेश सहित जिले में आगामी 31 जनवरी 2021 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिले में अन्य राज्यों से धान की आवक एवं धान व्यापार/ भण्डारण/परिवहन इत्यादि की जांच लगातार की जा रही है।
(Paddy trafficking) खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में दो दिसम्बर को राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। धान परिवहन की जांच के दौरान दल द्वारा कोंडागांव जिले के बांसकोट निवासी चंद्रकांत साहू से 93 कट्टा धान, जिसका वजन 37.20 क्विंटल है, की जप्ती की गई।
(Paddy trafficking) धान का अवैध व्यापार करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई