Raipur: अपने हक की लड़ाई, कोलर में जबर गोहार आंदोलन का आगाज, फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन जारी, जानिए क्यों

रायपुर। (Raipur) अभनपुर ब्लाक के ग्राम कोलर में स्थित पारले-जी बिस्किट्स कंपनी (मालिक शिव स्नेक्स और आकृति स्नेक्स) में स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण एवं दुर्व्यवहार बात कोई पुरानी नहीं है। यहां आए दिन स्थानीय मजदूरों को बिना किसी कारण के काम से निकाल दिए जाते हैं। और उसके स्थान पर दूसरे राज्य से मजदूरों को लाकर काम देनें की शिकायत आती रही है।
(Raipur) बीते दो वर्षों से स्थानीय मजदूरों एवं प्रबंधको के बीच समन्वय साधने की छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की पहल को प्रबंधकों द्वारा नजर अंदाज कर बाहरी मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में लाकर काम कराना शुरू कर दिया गया।
Raipur: भिलाई दौरे पर सीएम, पत्रकारों से चर्चा में कही ये बात, कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
(Raipur) आज कोलर चौक में स्थानीय मजदूर और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का जबरदस्त प्रर्दशन का आगाज हो गया है। धीरे-धीरे आसपास के ग्रामीण आने लगें हैं। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ राज्य भर के सेनानी पहुंच रहें हैं।