Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज, इन 17 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले सभी संभावित विकल्पों को परखने के लिए आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है. यह भी पता चला है कि बीसीसीआई (BCCI) पहली बार चयन बैठक की परंपरा से हट रहा है और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी सोमवार सुबह (21 अगस्त) दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे. कप्तान रोहित शर्मा के भी बैठक में जुड़ने की उम्मीद है. हालांकि रोहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे या दिल्ली आएंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बीसीसीआई अधिकारी और चयनकर्ता सुरक्षित विकल्प चुन सकते हैं जो श्रीलंका में एशिया कप के दौरान उन्हें पांच (अगर फाइनल में पहुंचे तो छह) मैचों में सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को परखने का मौका देगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का प्रावधान रखा है. इसी के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है, जिसे पांच सितंबर तक जमा करना होगा. इसमें सूची में हालांकि कोई भी टीम बदलाव कर सकती है. टीमों की अंतिम सूची सौंपने की समय सीमा 27 सितंबर है.’ उन्होंने कहा, ‘एशिया कप के लिए और अधिक खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.’