SBI की इस धांसू स्कीम के लिए 7 दिनों का मौका… 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा जोरदार ब्याज
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ने इस इस स्कीम को इस साल 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था और इसकी डेडलाइन पहले निर्धारित 23 जून से बढ़ाकर 15 अगस्त की गई और फिर इसे 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया था. इस दिसंबर महीने के साथ ही कई जरूरी कामों की डेडलाइन भी खत्म हो रही है. इन जरूरी कामों में निवेश से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं, जिनमें से एक है एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजनाृ, जिसमें 400 दिनों के निवेश पर जबर्दस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 को खत्म होने जा रही है.
डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद कम
SBI Amrit Kalash स्कीम की डेडलाइन इससे पहले बीते 15 अगस्त 2023 को खत्म हो रही थी, जिसे बैंक की ओर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. फिलहाल, तक इस योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में एसबीआई की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि अब इस FD Scheme में निवेश करने के लिए महज 7 दिनों का समय बचा है. ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है.
गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने इस इस स्कीम को इस साल 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था और इसकी डेडलाइन 23 जून 2023 तक निर्धारित की गई थी. लेकिन, बैंक ने लास्ट डेट खत्म होने से पहले ही अमृत कलश योजना में निवेश के लिए ग्राहकों को 15 अगस्त 2023 तक मौका दे दिया. इसके बाद इसे एक बार फिर से बढ़ाकर अप्लाई करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक मौका दिया गया था, जो खत्म होने जा रही है.