Chhattisgarh
Chhattisgarh: कोवैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया सामने, कहा- जब तक तीसरा ट्रायल नहीं होता पूरा, तब तक वैक्सीन रहेगी सुरक्षित

रायपुर। (Chhattisgarh) कोवैक्सीन पर केंद्र और राज्य की टकराहट बरकरार है। कोवैक्सीन को लेकर अभी तीसरे ट्रायल का इंतजार होगा। अब इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि केंद्रीय सचिव स्तर पर दबाव डाला जा रहा था। इसलिए चिट्ठी लिखनी पड़ी थी।
(Chhattisgarh) हमारी तरफ से कभी भी किसी तरह की परेशानी नहीं रही। हमारे पास जो वैक्सीन आई उसे हमने सुरक्षित रख लिया। लेकिन कोवैक्सीन को वापस नहीं किया। अभी भी तीसरे ट्रायल का इंतजार किया जाएगा। (Chhattisgarh) जब तक तीसरा ट्रांयल पूरा नहीं होता तब तक वैक्सीन सुरक्षित रखी रहेगी। स्थिति परिस्थिति को देखकर निर्णय लिया गया है।