Rajnandgaon: किसानों ने मनाया काला दिवस, केन्द्रीय कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन, की वापस लेने की मांग

ललित सिंह ठाकुर@राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के किसानों ने केन्द्रीय कृषि बिल के विरोध मे बुधवार को काला दिवस मानाया। जय स्तंभ चौक मे काला झंडा लेकर धरना प्रदर्शन किये। इस दौरान बडी संख्या मे जिले के किसान जय स्तंभ चौक मे इक्कठे हुए थे और काला झंडा लहराकर विरोध जताते हुए केन्द्रीय कृषि बिल को वापस लेने की मांग की है । इस मौके पर किसान नेता सुदेश टीकम ने बताया कि दिल्ली मे कृषि बिल को लेकर किसान आन्दोलनरत है जिसका आज बुधवार को 6 महीने पूरे हो गये है ।किसान आन्दोलन के 6 महीने पूरे होने पर पूरे देश के किसान बुधवार को काला दिवस के रुप मे मना रही है। इसी तारतम्य मे राजनांदगांव जिले के किसानों ने काला दिवस मनाते हुए केन्द्र सरकार से केन्द्रीय बिल को वापस लेने की मांग की है ।
विओ -इस दौरान प्रदर्शन कारीयो ने रैली के शक्ल मे जूलुस निकाला और केन्द्रीय कृषि बिल का विरोध किया है। रैली जय स्तंभ से शुरु होकर शहर के मानव मंदिर चौक, सिनेमालाइन, भारतमाता चौक होते हुए वापस जय स्तंभ चौक पहुंचकर समाप्त हुई । इस दौरान बडी संख्या मे किसान शामिल थे ।