देश - विदेश
अनंतनाग में बिहार के युवक को आतंकियों ने मारी गोली, सर्च ऑपरेशन तेज

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद की एक और घटना सामने आई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति को गोली लगी है.
पुलिस ने बताया घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे गर्दन और पेट में दो गोलियां लगी हैं. इसी बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.