Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
धमतरी

Dhamtari: खुल गई मोटरसाइकिल गिरोह की पोल पट्टी, 5 आरोपी मिलकर चोरी की वारदात को देते थे ऐसे अंजाम….पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) सायबर सेल और कुरुद पुलिस की टीम ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक वेन को बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्रशेखर किरण गिरी पिता सोम प्रकाश गिरी साकिर मरौद उम्र 56 वर्ष द्वारा मारुति ओमिनी चार पहिया वाहन की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 492 /21 धारा 457 ,380  एवं प्रार्थी जयप्रकाश साहू पिता चंद्रहास साहू उम्र 29 वर्ष संजय नगर कुरूद के द्वारा बुलेट वाहन चोरी की रिपोर्ट थाना कुरूद में की गई थी

मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा धमतरी जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

Omicron की दहशत के बीच अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन 3 करोड़ पार, स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल, अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद  अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी कुरूद के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी के लिए रवाना हुआ था जो मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान अभनपुर गोतियारडीह में एक जी.पी.एल.कन्ट्रक्सन कंपनी के स्टोर में हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर व्यक्ति को पकड़ा गया।

आरोपियों से जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की सूची

01 मारूती ओमनी *वेनसी.जी*.05 C- 9799

02 बुलेट मोटर * सायकिल *सी.जी. 05AC-4703

03  टीव्हीएस.अपाचे-

200CC ,सी.जी.05AL2201

04 01 नग बजाज पल्सर मोटर सायकलसी.जी.06 P-6462

05 01 नग स्प्लेंडर सी.जी.07LX 7514

06 होंडा एक्टिवासी.जी.04 HZ 6176

 07 01नग बजाज XCD  सी.जी.04 MJ 4760

 गिरफ्तार आरोपी के नाम

01 अर्जुन सिंह पिता काला सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन अभनपुर स्थाई पता सादा वाला पोस्ट गोलेवाला थाना गोलेवाला जिला फरीदकोट पंजाब

02आकाश सिंह पिता राम लुभाया उम्र 21 वर्ष साकिन अभनपुर दूधवाला थाना सलोन जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब

03 दलजीत सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 24 वर्ष अभनपुर

04 निहाल सिंह पिता गुरमीत सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन का पार अभनपुर स्थाई पता बुधवारी बाजार थाना डोंगरगढ़

05 द्रोण टंडन पिता ताराचंद टंडन उम्र 22 वर्ष साकिन गोत्री आरडी अभनपुर।* 

कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल  भावेश गौतम एवं साइबर टीम थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन एवं थाना प्रभारी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Back to top button