Dantewada: लोनू वर्राटु अभियान का असर, 2 इनामी समेत 5 माओवादियों ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता, एसपी के सामने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। (Dantewada) नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लोन वर्राटु अभियान इसका मतलब की घर वापस आइए चलाया जा रहा है। शासन और प्रशासन के इस पहल से कई नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में वापस लौट चुके हैं। लोनू वर्राटु अभियान का खासा असर भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में 2 ईनामी नक्सलियों सहित 5 माओवादियों ने एसपी दंतेवाड़ा और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।

Pola: धूमधाम से मनाया गया पोला पर्व, जानिए कैसे मनाया जाता है छत्तीसगढ़ का ये त्यौहार

(Dantewada) जिले मे चलाये जा रहे नक्‍सल उन्‍मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्‍न ग्रामों के व्‍यक्ति जो प्रतिबंधित नक्‍सली संगठन में सक्रिय है। (Dantewada) उन्‍हें आत्‍मसमर्पण कर सम्‍मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना /कैम्‍पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्‍पा कर लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) चलाया जा रहा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 115 ईनामी माओवादी सहित कुल 426 माओवादियों ने आत्‍मसमर्पण कर समाज के मुख्‍यधारा में जुड़ चुके है।

Exit mobile version