प्रेसवार्ता में कवासी लखमा ने साधा निशाना, कहा-बीजेपी तो कफन पर भी लेती है जीएसटी

शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लिए बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बने कवासी लखमा आज दंतेवाड़ा जिले के सभी ब्लॉको में पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिले। विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण से पहले मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। जिलेभर के कार्यकर्ताओं से मिलने के पश्चात दंतेवाड़ा नगर के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता लिए। इस दौरान लखमा ने भाजपा को जमकर घेरा।

पत्रकार वार्ता में लखमा ने कहा कि भाजपा के अन्याय से लड़ने के लिए इस देश में दो भगवान है। एक देश के चीफ जस्टिस और दूसरा जनता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा का इलेक्ट्रोल बॉण्ड वाला इतना बड़ा भ्रष्टाचार देश के सामने आया। लखमा ने कहा कि भाजपा अभी भी राजशाही प्रथा पर चलती है।

बस्तर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी का चयन राजा महाराजाओं के द्वारा किया गया है। और इस प्रत्याशी को कठपुतली के तरह ये राजा लोग इस्तेमाल करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान लखमा ने कहा की इस देश में महंगाई बीजेपी की जीएसटी के कारण आई है। बीजेपी तो कफन पर भी जीएसटी लगाती है।

Exit mobile version