शराब कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही, आरोपियों से पूछताछ जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में EOW की टीम ने बुधवार की सुबह शराब कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन के भिलाई स्थित घर में छापा मारते हुए दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है। लगातार टीम शराब मामले में कई आरोपियों से पूछताछ कर रही..

बतादें कि EOW की टीम ने बुधवार की सुबह शराब मामले में पहले से आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के भिलाई स्थित निवास पर रेड की कार्रवाई की है। नए सिरे से मामले की जांच करने के बाद EOW की टीम ढिल्लन के घर रेड मारते हुए दस्तावेज को चेक करते हुए नए साक्ष्य तलासने का काम कर रही है। 

छत्तीसगढ़ में EOW की टीम शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने वाली थी। इसी शराब मामले में इससे पहले EOW की टीम ने बीते 23 अप्रैल को रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा को कोर्ट में पेश करते हुए उसकी रिमांड ली थी। जिससे लंबे समय तक पूछताछ की गई है। वहीं दूसरी तरफ त्रिलोक सिंह ढिल्लन की गिरफ्तारी कर्नाटक से की गई थी। उनके वकील ने कर्नाटक हाईकोर्ट को साल 2023 फैसले का रेफरेंस दिया था। जिसके बाद जजमेंट में यह कहा गया कि, स्पेशल एक्ट के तहत केस स्पेशल कोर्ट में ही सुने जाए।

Exit mobile version