सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जिंदा जली बच्ची, मां-बाप फरार, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह के डेढ़ोली कोरवा पारा निवासी रतिराम कोरवा के घास-फूस के झाले में आग लगने से सो रही (3) वर्षीय नाबालिग बच्ची की जलकर मौत हो गई.

(Ambikapur) जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहाडीह के डेढ़ोली कोरवापारा निवासी रतिराम कोरवा अपनी पत्नी व 3 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ घास-फूस का झाला बनाकर जीवन यापन करता था. (Ambikapur) बीते रात रोज की तरह खाना खाकर सभी सो रहे थे. रात को अचानक झाले में आग लग गई.

आग की लपटें इतनी तेज थी कि बच्ची बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही मृत्यु हो गई. बच्ची की शव को मृतिका के पिता के  द्वारा सुबह नदी के किनारे बालू में दफन कर दिया गया था.

वहीं घटना की सूचना रघुनाथपुर पुलिस को मिलने पर तहसीलदार की उपस्थिति में शव का उत्खनन कराया गया. डॉक्टर की मौजूदगी में पीएम कराकर शव को अंतिम संस्कार करने परिजन को सौंपा गया है.

इधर घटना दिन से माता पिता फरार है.इधर पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button