रायपुर

Raipur: तपती धूप में जब 500 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने किया 3 घंटे तक विरोध प्रदर्शन

रायपुर। (Raipur) निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक मोतीबाग मे सभी बैंकों के 500से अधिक कर्मचारियों/ अधिकारिओं ने 3 घंटे तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया । तेज़ तपती धूप में महिलाओं और नौजवान साथियों ने  इंकलाब के नारों से बैंकों के निजीकरण के विरोध में दमदारी दिखाई ।

(Raipur) विरोध प्रदर्शन को कामरेड शिरिष नल्गुड्वार,गोपालकृष्ण,शकील साजिद,विजय बख़्शी,एस के खजांची ,मिलिन्द माटे,शक्ति सिंग ठाकुर, राकेश चौधरी,बघेल ,माहेश्वरी,सी पी व्यास,राकेश ,विनीत ,शशांक भोगल ,अनिल जन्घेल ने संबोधित किया । (Raipur) कामरेड जागृति शर्मा ,श्रद्दा ने जंगी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया । का

मरेड शिरीष, गोपालकृष्ण ने बैंकों के निजीकरण का हर संभव विरोध के प्रण को दोहराया ,कामरेड बख़्शी,खजांची ने केन्द्र सरकार को और वित मंत्री को सावधान किया की निजीकरण से देश के युवा ,किसान ,मजदूर,छोटे व्यापारी वर्ग सभी को नुक्सान होगा ।

 कामरेड शकील,मिलिन्द ,कामरेड समीर चोपड़ा ने किसी भी रूप में निजीकरण को स्वीकार नहीं करने की बात कही । हड़ताल और विरोध प्रदर्शन को अन्य वित्तीय संस्थाएँ भी समर्थन दे रही हैं । हड़ताल कल भी जारी रहेगी । UFBU ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है आम जन से ।

Related Articles

Back to top button