
अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में ऐसा शिक्षक मौजूद हैं जो शिक्षा को व्यापार बनाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने से नहीं कतराता है।मामला सूरजपुर के प्रेमनगर इलाके का है। जहां रिश्वत की रकम ना चूका पाने की वजह से एक छात्र को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। दरअसल प्रेमनगर इलाके का रहने वाला उमेश आईटीआई प्रेमनगर कूपा का छात्र है। उमेश का आरोप है कि आईटीआई प्रेमनगर के प्रचार्य देवशरण सिंह ने परीक्षा में बैठने के एवज में छात्र से 2,000 रुपये के रिश्वत की मांग की थी, लेकिन जब छात्र प्राचार्य के मुताबिक पैसे उनको नहीं दे पाया तो उसे परीक्षा में बैठने नही दिया गया। जिसके बाद अब छात्र जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष पहुंचकर गुहार लगाकर दोषी शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग कर रहा है। साथ ही छात्र ने प्राचार्य का एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें प्राचार्य 2,000 रुपये एक्स्ट्रा की मांग करते नजर आ रहे हैं।
बहरहाल राज्य सरकार जहां छात्रों के भविष्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं कुछ ऐसे लालची शिक्षको के कारण छात्रों का भविष्य बनने से पहले खराब हो जा रहा है, अब देखने वाली बात होगी कि जिले के कलेक्टर के समक्ष मामला पहुंचने के बाद दोषियों पर कोई कड़ी कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है ।