देश - विदेश

Earthquake: जापान में भयानक भूकंप के झटके, घर छोड़कर भागे लोग, कुछ इलाको में भारी नुकसान

टोकियो। (Earthquake) जापान के फुकुशिमा प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप का असर राजधानी टोक्यो तक में महसूस किया गया, जहां भूकंप की तीव्रता 4.0 रही.  रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. (Earthquake)  कुछ इलाकों में नुकसान की भी खबर है.

(Eartquake) मिली जानकारी के मुताबिक, शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि एहतियात के तौर पर तटवर्ती इलाकों के आसपास लोगों को ना जाने की सलाह दी गई है क्योंकि आफ्टरशॉक्स जारी रह सकते हैं.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जानकारी दी है कि नामेई के उत्तर-पूर्व 90 किलोमीटर की दूरी पर करीब 7.0 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप का खतरनाक स्तर है. 

Related Articles

Back to top button