देश - विदेश
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR, महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप

नई दिल्ली। बीते साल कैश फॉर क्वैरी कांड के आरोप झेल रहीं TMC सांसद महुवा मोइत्रा अब फिर से नए मामले में फंस गई हैं. सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज हुई है. दरअसल, महुआ पर सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.