छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: एसडीएम कार्यालय और कॉलेज को धौरपुर में खोलने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, तहसील कार्यालय तक निकाली रैली

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिला मुख्यालय के लुंड्रा विधानसभा के लोगो में एसडीएम कार्यालय और कॉलेज को धौरपुर में खोलने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है..

दरसअल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा दौरा के दौरान लुंड्रा विकासखंड के सहनपुर पहुँचे थे..जहा जन चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना था..वही विधायक और क्षेत्रवासियो की मांग पर कॉलेज,एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी.. जिसके बाद से क्षेत्रवासियों में खुशी देखने को मिली थी.. लेकिन अब क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि कॉलेज और एसडीएम कार्यालय विकासखंड मुख्यालय लुंड्रा में ही खोला जाए..जिससे कि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा ना कि धौरपुर में खोलने इसका लाभ होगा.. इसी को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने लुंड्रा ग्राम पंचायत से रैली निकालकर तहसील कार्यालय तक अपना विरोध प्रदर्शन किया और लुंड्रा तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर  कहा है कि कॉलेज और एसडीएम कार्यालय विकास मुख्यालय में किया जाए..अगर हमारी मांगे 7 दिनों में नहीं सुनी गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button