छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की संपत्ति की जांच, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने याचिका की स्वीकृत, 16 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

मनीष शरण@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की संपत्ति जांच की याचिका को लेकर हाईकोर्ट ने आखिरकार मंजूरी दे दी है। याचिका स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि 16 नवंबर को इसकी अगली सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता के आवेदन पर जवाब पेश करते हुए रमन सिंह की ओर से 10 दिन का समय मांगा गया है।

विनोद तिवारी की याचिका पर सुनवाई

गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, पूर्व सीएम रमन सिंह की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी, याचिकाकर्ता ने कहा था कि, पूर्व सीएम ने साल 2008, साल 2013, और साल 2018 तक संपत्ति को लेकर शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है। इस मामले में विनोद तिवारी ने सीबीआई जांच कराने की मांग की थी, याचिकाकर्ता के आवेदन का जवाब पेश करते हुए डॉ रमन सिंह की ओर से 10 दिन का समय मांगा गया है, अब इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button