
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) से हाल बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1108 नए केस सामने आए है। जबकि 462 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया है। वहीं आज कोरोना से 14 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है।
(Corona)जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूरजपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 15, धमतरी से 14, कवर्धा से 11, बलरामपुर से 6, बालोद से 5, जशपुर से 5, नारायणपुर से 5, कोण्डागांव से 3, गरियाबंद से 1, कोरबा से 1 और अन्य राज्य से 2 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
Dhamtari: डीजे साउंड एवं लाइट यूनियन को मिली राहत, कलेक्टर ने दिया आदेश, मगर रखना होगा ये ध्यान
(Corona)बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 25658 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 14607 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 245 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10806 मरीजों का उपचार जारी है।