छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिले में भव्य होगा विजयादशमी समारोह, यहां जलेंगे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चाम्पा। जिले में नवरात्रि के समापन के बाद विजयदशमी पर धूमधाम से आयोजित होगा। इसके लिए समिति जोर से तैयारी में लगी हुई है। इस दिन हजारों की संख्या में लोगों के एकत्र होने के मड्डेनजर जबलपुर के गायक कलाकारों का कार्यक्रम रखा गया है। विजयादशमी उत्सव के लिए चाम्पा के विशाल मैदान को चुना गया है जहां पर पिछले कई दिन से बुराई और असत्य के प्रतीक तैयार किए जा रहे है। इनमें रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले शामिल हैं जिन्हें विजयदशमी की रात आग के हवाले किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी ने मीडिया से इस बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार विजयादशमी उत्सव अपने आप में खास होगा। विशाल आकार के पुतले तैयार किया जा रहे हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। चित्र के सभी लोगों का सहयोग इस आयोजन में हमें प्राप्त हो रहा है। जबलपुर के कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है

Related Articles

Back to top button