धमतरी
Dhamtari: बस्ती में घुसा अजगर, बकरी के शिकार की कोशिश, मालिक ने वन विभाग से मांगी मदद, फिर जानिए क्या हुआ

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के सिहावा में एक अजगर बस्ती में घुस गया। करीब 14 फ़ीट लंबे इस अजगर ने एक बाड़ी में घुस कर पालतू बकरे का शिकार करने की कोशिश की। जैसे ही बकरे के मालिक ने ये सब देखा तो फौरन वनविभाग से मदद मांगी।
(Dhamtari) वन विभाग की टीम ने तुरंत ही एक्शन लिया और आधे घंटे की मशक्कत के बाद बकरे को अजगर की जकड़ से छुड़ा लिया, लेकिन तब तक बकरे की जान जा चुकी थी। (Dhamtari) इसके बाद वनविभाग ने अजगर को रिजर्व फारेस्ट में ले जाकर छोड़ दिया।
इधर बकरे के मालिक को हुए नुकसान के बदले मुआवजा देने प्रकरण तैयार किया जा रहा है। राहत की बात ते रही कि इस अजगर ने किसी बच्चे या इंसान पर हमला नही किया।