Tihar में 20 गैंगस्टर की बदली जेल, गैंगस्टरों को अपने गैंग के सदस्यों से अलग-थलग करना मकसद

नई दिल्ली. तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला को तिहाड़ जेल के अंदर से मारने की साजिश रचने के बाद वे लगातार कुख्यात गैंगस्टरों की जेल की कोठरी बदल रहे हैं।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने इंडिया टुडे को बताया, “हम कुख्यात गैंगस्टरों की जेल की कोठरियों को एक जगह से दूसरी जगह लगातार बदल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिश्नोई जेल परिसर के अंदर से अपने करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, जो कनाडा में रहता है।
इसलिए, गैंगस्टरों और जेल के अंदर चल रहे गैंगवार पर लगाम लगाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन लगातार कुख्यात गैंगस्टरों की जेल की कोठरी बदल रहा है।
अब तक 20 से ज्यादा गैंगस्टरों की जेल की कोठियां बदली जा चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर गैंगस्टर बिश्नोई गैंग के हैं।
जिन गैंगस्टरों की होल्डिंग सेल बदली गई है उनमें वीरेंद्र उर्फ काला राणा, राजू बसोदी, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, नरेश सेठी, इरफान उर्फ चेनू, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, नवीन बाली, मंजीत उर्फ महल शामिल हैं।
सभी गैंगस्टरों को लगातार सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये गैंगस्टर जेल से लगातार अपना नेटवर्क चला रहे थे।