Chhattisgarh
Chhattisgarh में आज मिले कोरोना के 16 नए मरीज, मरीजों ने दी संक्रमण को मात

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 16 नए मरीज मिले है। वहीं 20 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 5, रायपुर से 3, बिलासपुर से 1, रायगढ़ से 1, कोरबा से 2, कोरिया से 1, जशपुर से 2, कोंडागांव से 1 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि(Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 614 हो गई है , जिसमें से 203 एक्टिव मामला है। (Chhattisgarh) वहीं 9 लाख 91 हजार 841 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13570 मरीजों की जान चली गई है।