देश - विदेश

Fares Hike: महंगाई का तगड़ा झटका! सरकार का ऐलान- बस, ऑटो का किराया होगा महंगा

नई दिल्ली। सरकार ने बस, ऑटो, टैक्सी के न्यूनतम किराये में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. यह बढ़ा हुआ किराया अगले महीने यानी 1 मई, 2022 से लागू होगा. इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अन्य राज्य भी जल्दी ही किराया बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में अंतिम 15 दिन के भीतर सीएनजी की कीमतों में 15 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है.

बस का न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद प्रति किलोमीटर भाड़ा 90 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये करने का फैसला सरकार ने किया है.

इसके अलावा, राज्य सरकार ने 1,500 सीसी इंजन क्षमता वाली कारों के लिए पहले 5 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 200 रुपये जो अभी 175 रुपये है. वहीं, इससे अधिक क्षमता वाली कारों के लिए न्यूनतम किराया 225 रुपये कर दिया गया है, जो अभी 200 रुपये है. वहीं, टैक्सी वाले 17 रुपये प्रति किमी की जगह 20 रुपये किलोमीटर का किराया वसूलेंगे. 

Related Articles

Back to top button