Chhattisgarh
रंजिश भुनाने की हत्या, रील बनाकर आरोपियों ने इंस्टाग्राम में किया अपलोड, गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गोकुलपुर इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया में घटनाक्रम का वीडियो भी अपलोड कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले युवक के साथ बहस की और फिर गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के दौरान पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस सनसनीखेज हरकत से पुलिस भी चौंक गई और तुरंत एक्शन में आ गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।