रायगढ़
मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, 12 से 15 गायों की मौत, झारखंड जा रही थी ट्रक

रायगढ़: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है.घरघोड़ा रोड में गेरवानी के पास मवेशियों से भरा ट्रक पलट गया.
हादसे में 12 से 15 गायों की मौत की खबर सामने आ रही है. मवेशियों से लदी ट्रक झारखंड जा रही थी. घटना के बाद से ड्राइवर और हेलपर फरार है.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की जाँच में जुट गई है.