भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस खोला, राहत सामग्री लेकर विमान श्रीलंका जाएगा

दिल्ली। भारत ने तूफान दितवाह से प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री ले जा रही पाकिस्तान की ओवरफ्लाइट को अपने एयरस्पेस से गुजरने की मंजूरी दे दी। यह मानवीय कदम सिर्फ चार घंटे के अंदर लिया गया।

ओवरफ्लाइट का मतलब है कि कोई विदेशी विमान किसी देश के हवाई क्षेत्र से गुजर सकता है, लेकिन वहां लैंड नहीं करता। सरकार के बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने 1 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय एयरस्पेस के उपयोग के लिए अनुरोध किया था। इसे श्रीलंका को मानवीय मदद पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया।

भारतीय अधिकारियों ने रिक्वेस्ट को तुरंत प्रोसेस किया और सोमवार शाम 5.30 बजे पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी। इसके बारे में पाकिस्तान सरकार को भी जानकारी दे दी गई।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके चलते दोनों देशों ने अपने-अपने एयरस्पेस को एक-दूसरे के विमानों के लिए बंद कर दिया था। बावजूद इसके, भारत ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पाकिस्तान को राहत उड़ान के लिए अनुमति दी।

साइक्लोन दितवाह से श्रीलंका में भारी तबाही हुई। 334 लोगों की मौत और 370 लापता होने की पुष्टि हुई है। करीब 11 लाख लोग प्रभावित हुए और लगभग 2 लाख लोग शेल्टर होम में रह रहे हैं। भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत 53 टन राहत सामग्री भेजी है।

इसमें इंडियन एयर फोर्स के एयरक्राफ्ट से 31.5 टन सामग्री, इंडियन नेवी के जहाज से 21.5 टन राहत सामग्री, टेंट, कंबल, रेडी-टू-ईट खाना, दवाइयां और मेडिकल उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा पांच सदस्यीय मेडिकल टीम और NDRF की 80 लोगों की टीम भी भेजी गई है। इस कदम से भारत ने क्षेत्रीय मानवीय सहयोग और पारस्परिक सहायता की मिसाल पेश की है, जबकि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के उपयोग पर भारतीय विमानों के लिए प्रतिबंध जारी रखा है।

Exit mobile version