
मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के वार्ड नंबर 6 के नर्सरी में एक युवक की लाश फांसी से लटकी हुई मिली। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पंचनामा के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान हेमंत साहू पिता शंकर साहू 32 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के जेब से सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक हेमंत साहू सूदखोरों से बहुत परेशान था, उसे डराया धमकाया जा रहा था। बीती रात कुछ सूदखोरों के गुर्गे हेमंत साहू के घर पहुंचे थे, और घंटों तक उसे फोन में डराया धमकाया। जिसके बाद से युवक लापता था। जिसकी आज सुबह वार्ड नंबर 6 के नीलगिरी पेड़ में फांसी पर लटकी हुई लाश पाई गई है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि फांसी पर लटके युवक की आंखें बंद है और जुबान भी बाहर नहीं निकली है।
सूत्रों का कहना है कि शहर के एक महिला सूदखोर द्वारा युवक के घर गुंडे भेज कर रात को परिजनों को डराया धमकाया गया था। शहर में इस बात की भी चर्चा जोरों से है कि सूदखोर महिला द्वारा शहर में सट्टे का भी कारोबार किया जा रहा है। मृतक हेमंत कुमार साहू 32 वर्ष शिवालिक प्लांट में मजदूरी का काम करता था।मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है और मृतक का एक 5 साल का पुत्र दिव्यांश साहू और एक पुत्री 3 साल उम्र बताई जा रही है।