बीजापुर

Bijapur: फिरा मंसूबों पर पानी! सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के नक्सली लगा रखे थे IED बम, सुरक्षाबलों ने किया बरामद

बीजापुर। (‌Bijapur) नक्सल क्षेत्र में लगातार हो रहे विकासकार्यों से नक्सली बौखलाएं हुए हैं. बौखलाहट में नक्सली हर रोज कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हैं. इसी बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को डिफ्यूज किया.

(‌Bijapur) नक्सिलियों ने तर्रेम से सिलगेर जाने वाले रास्ते में पटेलपारा के पास सड़क से 50 मीटर अंदर 5 किलो का आईईडी लगा रखा था. जंगल में सर्चिग के लिए निकले सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे से 50 मीटर अंदर से 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया. इसके तत्काल बीडीएस टीम को इसकी सूचना दी गई. जानकारी के तुरंत बाद बीडीएस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिर बम डिफ्यूज किया।

Bilaspur: पुलिस को मिली कामयाबी, रिपोर्ट होने के कुछ ही देर में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, 30 हजार नगद समेत ये चीजे हुई बरामद

(‌Bijapur) गौरतलब है कि इस इलाके में सड़क का निर्माण का कार्य काफी तेजी से हो रहा है. नक्सली निर्माण कार्य को रोकना चाहते हैं. क्यों कि नक्सली इन क्षेत्रों में विकास नहीं चाहते हैं. यहीं वजह है कि हर दिन कोई ना कोई घटना को नक्सली अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button